कौन है सुभास चाँद बॉश ?
स्वतंत्रता अभियान के एक और महान क्रान्तिकारियो में सुभाष चंद्र बोस – Netaji Subhash Chandra Boseका नाम भी आता है, नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रिय सेना का निर्माण किया था. जो विशेषतः “आजाद हिन्द फ़ौज़” के नाम से प्रसिद्ध थी. सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद को बहोत मानते थे.
“तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा” सुभाष चंद्र बोस का ये प्रसिद्ध नारा था, उन्होंने अपने स्वतंत्रता अभियान में बहोत से प्रेरणादायक भाषण दिये और भारत के लोगो को आज़ादी के लिये संघर्ष करने की प्रेरणा दी.
पूरा नाम – सुभाषचंद्र जानकीनाथ बोस
जन्म – 23 जनवरी 1897
जन्मस्थान – कटक (ओरिसा).
पिता – जानकीनाथ.
माता – प्रभावती देवी.
शिक्षा – 1919 में बी.ए. 1920 में आय.सी.एस. परिक्षा उत्तीर्ण.
सुभास चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे, जिनकी निडर देशभक्ति ने उन्हें देश का हीरो बनाया. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था.
बाद में सम्माननीय नेताजी ने पहले जर्मनी की सहायता लेते हुए जर्मन में ही विशेष भारतीय सैनिक कार्यालय की स्थापना बर्लिन में 1942 के प्रारम्भ में की, जिसका 1990 में भी उपयोग किया गया था.
Comments
Post a Comment